बाजार अवसंरचना संस्थान समिति का पुनर्गठन

Sebi forms panel on market infrastructure institutions

प्रश्न-हाल ही में सेबी द्वारा पुनर्गठित ‘बाजार अवसंरचना संस्थान’ का अध्यक्ष कौन है?
(a) विमल जालान
(b) आर. गांधी
(c) उर्जित पटेल
(d) अजय त्यागी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 अक्टूबर 2017 को सेबी (SEBI: Securities and Exchange Board of India) द्वारा बाजार अवसंरचना संस्थान (Market Intrastrcture Institute) समिति का पुनर्गठन किया गया।
  • पांच सदस्यीय इस समिति के अध्यक्ष रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी हैं।
  • इस समिति का गठन वर्ष 2009 में रिजर्व बैंक के गवर्नर विमल जालान की अध्यक्षता में किया गया था।
  • इस समिति का प्रमुख कार्य मौजूदा बाजार अवसंरचना संस्थानों की रूपरेखा का आकलन करना, कार्पोरेशन मामलों की समीक्षा वाले क्षेत्रों की पहचान करना और डिपॉजिटरी भागीदारों के नियमन का आकलन करना है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/business/market/sebi-forms-panel-on-market-infrastructure-institutions-4894004/
http://www.livemint.com/Money/cUnGbzUoQwCKzXDQDvxB4O/New-Sebi-panel-to-review-stock-exchange-norms.html
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/sebi-revamps-expert-panel-on-mkt-infrastructure-institutions/articleshow/61103008.cms
http://www.financialexpress.com/market/sebi-revamps-expert-panel-on-market-infrastructure-institutions/896734/