ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की छठी बैठक

brics national security advisor 6th meeting

प्रश्न-15-16 सितंबर, 2016 के मध्य ब्रिक्स देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की छठी बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) गोवा
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 सितंबर, 2016 के मध्य ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की छठी बैठक नई दिल्ली में संपन्न हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने की।
  • बैठक में ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया।
  • प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर ब्रिक्स सदस्य देशों के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए बैठक में सुरक्षा मसलों पर विचार-विमर्श हुआ।
  • इनमें आतंकवाद विरोधी अभियान, साइबर सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा शामिल है।
  • सदस्य देशों के मध्य पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के घटनाक्रमों पर भी विचार-विमर्श हुआ।
  • सदस्यों द्वारा साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा के मसले पर सहयोग बढ़ाने पर फैसला हुआ।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/brics-members-agree-to-deny-terrorists-access-to-finance/articleshow/54350138.cms
http://thebricspost.com/need-a-global-legal-regime-to-deal-with-terrorism-brics/#.V9zxEFt961s