भारतीय सहयोग से नेपाली शिक्षाविदों के लिये पुस्तकालय की स्थापना

प्रश्न-भारत सरकार के सहयोग से नेपाली शिक्षाविदों के लिए काठमांडू में एक पुस्तकालय की स्थापना हुई, जिसका उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी की उपस्थिति मंा किया। भारत ने इस पुस्तकाल की स्थापना के लिये नेपाल को कितनी आर्थिक मदद प्रदान की थी?
(a) 44 .94 मिलियन
(b) 39 .63 मिलियन
(c) 47 .97 मिलियन
(d) 43 .94 मिलियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय सहयोग से नेपाली शिक्षाविदों के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी की उपस्थिति में 10 जुलाई, 2018 को काठमांडू के तीन मंजिला पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया।
  • पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए भारत सरकार ने नेपाल को 43.94 मिलियन की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
  • उद्घाटन समारोह में शहरी विकास, संस्कृति, नागरिक उड्डयन और पर्यटन नेपाल सरकार, समुदाय के नेताओं सहित की बड़ी संख्या में भारत नेपाल के मित्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लेखक अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
http://kathmandupost.ekantipur.com/printedition/news/2018-07-11/pm-oli-inaugurates-library-building-of-nepal-academy.html
https://thehimalayantimes.com/kathmandu/pm-inaugurates-library-building-built-with-indian-financial-assistance/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-constructs-library-for-nepali-academicians-118071100047_1.html