भारत-इस्राइल के मध्य समझौता

प्रश्न – 2 मई‚ 2023 को भारत और इस्राइल ने कई प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर ध्यान देने के साथ औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग पर एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत शामिल केंद्रित क्षेत्रों के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) एयरोस्पेस (b) पर्यावरण
(c) कृषि (d) शिक्षा
उत्तर – (d)

  • समझौता अंतर्गत केंद्रित क्षेत्रों में एयरोस्पेस‚ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन‚ सिविल‚ इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग‚ इकोसिस्टम‚ पर्यावरण‚ पृथ्वी और महासागर विज्ञान और‚ जल‚ खनन‚ खनिज‚ कृषि आदि शामिल हैं।
  • भारत और इस्राइल इनोवेशन और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाएंगे और गहम द्विपक्षीय सहयोग के एक नए चरण की शुरूआत करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1921427