भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र

प्रश्न – भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा?
(a) राजकोट
(b) धोलेरा
(c) वापी
(d) भुज
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • इस संयंत्र की स्थापना हेतु गुजरात सरकार द्वारा घोषित गुजरात सेमीकंडक्टर पॉलिसी‚ 2022-27 के तहत वेदांता-फॉक्सकॉन को भारी सब्सिडी और प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

लेखक − विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/companies/news/vedanta-foxconn-selects-dholera-sir-for-first-semiconductor-facility-in-india-11676937485881.html