भारत सरकार ने बचत (कर योग्य) बॉन्ड, 2018 लांच करने की घोषणा की

GOI announces launch of 7.75% Savings (Taxable) Bonds, 2018

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने कब से शुरू हुए 7.75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बॉन्ड, 2018 लांच करने की घोषणा की थी?
(a) 31 जनवरी, 2018
(b) 10 जनवरी, 2018
(c) 25 जनवरी, 2018
(d) 15 जनवरी, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2018 को भारत सरकार ने 10 जनवरी, 2018 से शुरू हुए 7.75 प्रतिशत बचत (कर योग्य) बॉन्ड, 2018 लांच करने की घोषणा की थी।
  • जिससे देश के नागरिक/हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) कर योग्य बॉन्ड में निवेश कर सकें।
  • निवेश की जाने वाली धनराशि की कोई सीमा नहीं है।
  • बॉन्ड की मुख्य विशेषताएं निम्न हैं-
    (i) बॉन्ड में कोई भी व्यक्ति (संयुक्त स्वामित्व सहित) और हिंदू अविभाजित परिवार निवेश कर सकते हैं। एनआरआई इन बांडों में निवेश नहीं कर सकते हैं।
    (ii) बॉन्ड एकाउंट के प्रारूप में आवेदन, एजेंसी बैंकों तथा एसएचसीआईएल की नामित शाखाओं में जमा किए जा सकते हैं।
    (iii) बॉन्ड 100 रुपये के सममूल्य पर जारी किए जाएंगे। बॉन्ड में न्यूनतम राशि 1000 रुपए या इसके गुणज में निवेश किया जा सकता है। बॉन्ड डीमैट प्रारूप में जारी किए जाएंगे।
    (iv) बॉन्ड अगली अधिसूचना तक टैप होंगे और संचयी तथा गैर-संचयी रूपों में जारी किए जाएंगे।
    (v) इन बॉन्डों में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।
    (vi) बॉन्डों पर मिलने वाला ब्याज आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत कर योग्य होगा। संपत्ति कर अधिनियम, 1957 के अंतर्गत बॉन्डों को संपत्ति कर से छूट दी गई है।
    (v) इन बॉन्डों में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।
    (vi) बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत कर योग्य होगा। संपत्ति कर अधिनियम, 1957 के अंतर्गत बॉन्ड को संपत्ति कर से छूट दी गई है।
    (vii) बॉन्डों की परिपक्वता अवधि 7 वर्ष होगी और इस पर 7.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलेगा। ब्याज छमाही देय होगा।
    (viii) बॉन्ड हस्तांतरणीय नहीं है। बॉन्ड द्वितीयक बाजार में व्यापार योग्य नहीं होगा। बैंक, वित्तीय संस्थान, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी में ऋण के लिए बॉन्ड का उपयोग समर्थक ऋण संपत्ति के रूप में नहीं किया जा सकेगा।
    (ix) एकमात्र धारक या बॉन्ड का एकमात्र जीवित धारक नामांकन कर सकता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175293
http://www.businesstoday.in/current/economy-politics/7.75-savings-bonds-scheme-government-launch-taxable-tax-interest/story/267282.html