मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री स्काच स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी द्वारा नई दिल्ली में किसको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु स्काच स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
(a) रीता बहुगुणा जोशी
(b) अर्चना चिटनिस
(c) माया सिंह
(d) यशोधरा राजे सिंधिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2018 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस को नई दिल्ली में स्काच स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया।
  • यह अवॉर्ड चिटनिस को राज्य में संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।
  • इस पुरस्कार का निर्धारण राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों व केंद्रीय इकाइयों के मूल्यांकन के आधार पर किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी, 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना देश के समस्त जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधानों के अनुसार कार्यान्वित की जा रही है।
  • योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए 5000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि से सीधे उनके खाते में उपलब्ध कराई जाती है।
  • योग्य लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के संबंध में अनुमोदित मानदंडों के अनुरूप शेष नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इस प्रकार एक महिला औसतन 6000 रुपये प्राप्त करेगी।
  • इस योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकारों के सहयोग से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180622N6&LocID=1
https://www.mpinfo.in/NewsDetail.aspx?newsid=556998&disid=46
http://www.abhitak.news/?p=67694