मनीग्राम का अधिग्रहण

Money gram merger with ant financial

प्रश्न-अभी हाल ही में किसके द्वारा अमेरिकी मनी ट्रांसफर कंपनी मनीग्राम के अधिग्रहण की घोषणा की गई है?
(a) नुमेरो फाइनेंशियल
(b) एंट फाइनेंशियल
(c) तोशिबा फाइनेंशियल
(d) रेंट फाइनेंशियल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2017 को ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनेंशियल द्वारा अमेरिकी मनी ट्रांसफर कंपनी मनीग्राम के अधिग्रहण की घोषणा की गई।
  • इस अधिग्रहण की राशि 880 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • एंट फाइनेंशियल ने मनीग्राम के स्टॉक होल्डर्स के साथ नकद में प्रतिशेयर 13.25 अमेरिकी डॉलर देने की पेशकश की है।
  • मनीग्राम के मनी ट्रांसफर नेटवर्क में 350,000 फिजिकल लोकेशन तथा 2.4 बिलियन बैंक और मोबाइल खाता है।
  • यह सभी अब एंट फाइनेंशियल के उपभोक्ताओं से जुड़ जाएंगे।
  • मनीग्राम का मुख्यालय ग्लास में ही होगा और यह अपने मौजूदा ब्रांड के तहत संचालन जारी रखेगा।
  • एंट फाइनेंसियल का भारत में पेटीएम और थाइलैंड में एसेंडमनी के साथ साझेदारी है।
  • यह लेन-देन मनीग्राम के स्टॉक होल्डर्स, नियामकों की मंजूरी और अन्य प्रथागत समापन शर्तों के अनुमोदन के अधीन है।
  • इस अधिग्रहण के वर्ष 2017 के दूसरी छमाही में पूरा होने की संभावना है।
  • एंट फाइनेंशियल अलीपे की मूल कंपनी है।
  • अलीपे चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्म कंपनी है।

संबंधित लिंक
http://ir.moneygram.com/releasedetail.cfm?releaseid=1009287