महाराजा एक्सप्रेस के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय

Maharajas’ Express , operated by Railways PSU, IRCTC, to begin its Two new tour circuits focussing especially on Domestic Travellers from June this year

प्रश्न-हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा शाही रेल महाराजा एक्सप्रेस के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय किया गया। इन दोनों सर्किटों का नाम क्या है?
(a) सदर्न मेधा, सदर्न टूरिज्म
(b) सदर्न सोजर्न, सदर्न जेवेल्स
(c) सदर्न मुंबई, सदर्न त्रिवेंद्रम
(d) सदर्न रोजर्स, सदर्न सिगिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2017 को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (रेलवे के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) द्वारा महाराजा एक्सप्रेस’ (शाही रेल) के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय किया गया।
  • इन दोनों सर्किटों का नाम सदर्न सोजर्न और सदर्न जेवेल्स रखा गया है।
  • घरेलू यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत मानूसन के मद्देनजर जून/जुलाई 2017 से दो नई यात्राओं को इन रूटों पर शुरू करने की योजना है।
  • यद्यपि इन दोनों ही रूटों पर नियमित सेवा इस वर्ष सिंतबर, 2017 से शुरू होगी।
  • मानसून स्पेशल सदर्न सोजर्न की यात्रा 24 जून, 2017 को मुंबई से प्रारंभ होगी और यह यात्रा गोआ, हम्पी, मैसूर, कोचिन, एलिप्पे से होते हुए त्रिवेन्द्रम पहुंचकर समाप्त होगी।
  • 1 जुलाई, 2017 को मानसून स्पेशल सदर्न जेवेल्स की त्रिवेंद्रम से यात्रा प्रारंभ करेगी और चेट्टिनाड, महाबलिपुरम, मैसूर, हम्पी और गोआ से होते हुए मुंबई में अपनी यात्रा का समापन करेगी।
  • 9 सिंतबर, 2017 को सदर्न सोजर्न की नियमित यात्रा मुंबई से प्रारंभ होगी और सदर्न जेवेल्स 16 सितंबर, 2017 को त्रिवेंद्रम से नियमित यात्रा शुरू करेगी।
  • इस यात्रा के दौरान प्रत्येक गंतव्य के अंतर्गत आने वाले स्मारकों, खूबसूरत स्थलों के अलावा अतिथियों को कोचीन में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कोयर फैक्टरी का दौरा और एलिप्पे में पारंपरिक चेटिनाड भोजन के अतिरिक्त क्रूज में घूमने का अवसर मिलेगा।
  • मानसून विशेष यात्रा हेतु भारतीय रुपये के अनुसार किराया जारी कर दिया गया है तथा घरेलू यात्रियों को आकर्षित करने हेतु अनेक आकर्षक योजनाएं भी बनाई गयी हैं।
  • ध्यातव्य है कि महाराजा एक्सप्रेस की मानसून स्पेशल रेल में आंशिक यात्रा की सुविधा पहली बार शुरू की गयी है।
  • यह ट्रेन वर्ष 2012 के बाद से विगत पांच वर्षों से लगातार प्रतिष्ठित अग्रणी लक्जरी ट्रेन ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड प्राप्त कर रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60739
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161447