महाराष्ट्र में प्रथम मेगा फूड पार्क

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र में प्रथम मेगा फूड पार्क किसे जिले में स्थापित किया गया है?
(a) पुणे
(b) सतारा
(c) अकोला
(d) नासिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2018 को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने महाराष्ट्र के सतारा जिले के देगाव गांव में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
  • इस फूड पार्क का नाम सतारा मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड है।
  • यह महाराष्ट्र में स्थापित पहला मेगा फूड पार्क है।
  • यह फूड पार्क भारत में स्थापित 12 वां मेगा फूड पार्क है।
  • मेगा फूड पार्क परियोजना के तहत केंद्र सरकार प्रत्येक मेगा फूड पार्क हेतु 50 करोड़ रुपए की राशि प्रदत्त करती है।
  • मेगा फूड पार्क योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा आपूर्ति शृंखला में खाद्य के अपव्यय को कम करके खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बेहतर बनाने हेतु संचालित की जा रही है।
  • इस पार्क की स्थापना से 5000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176925
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176894
https://www.worldfoodindia.in/news/badal-inaugurates-maharashtra%E2%80%99s-first-mega-food-park-in-satara-district-