मां से बच्चे में एचआईवी और सिफलिस के संचरण को खत्म करने के लिए डब्ल्यूएचओ प्रमाणन

प्रश्न – 7 मई‚ 2024 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मां से बच्चे में एचआईवी और सिफलिस के संचरण को खत्म करने के लिए 3 देशों को डब्ल्यूएचओ प्रमाणन प्रदान किया गया। इस संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. डब्ल्यूएचओ प्रमाणन इस संबंध में 3 देशों बेलीज‚ जमैका‚ सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस को प्रदान किया गया है।
  2. इसको प्रदान करने के लिए आधिकारिक समारोह किंगस्टन‚ जमैका में आयोजित हुआ।
    उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (c)
    संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.paho.org/en/news/7-5-2024-belize-jamaica-and-st-vincent-and-grenadines-eliminate-mother-child-transmission-hiv