मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day)

प्रश्न-मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day) कब मनाया जाता है?
(a) 9 दिसंबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 12 दिसंबर
(d) 14 दिसंबर
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 10 दिसंबर, 2014 को मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day) विश्व भर में मनाया गया।
  • वर्ष 2014 का मानव अधिकार दिवस का स्लोगन- ‘मानव अधिकार 365’ (Human Rights 365) रखा गया। इससे यह विचार अभिव्यक्त होता है कि प्रत्येक दिवस मानव अधिकार दिवस है।
  • ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1950 में ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाने की घोषणा की थी।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गए इस दिवस का मौलिक सिद्धांत-“सभी व्यक्तियों एवं सभी राष्ट्रों के लिए उपलब्धियों के एक समान मानक”तय करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/humanrightsday
http://www.ohchr.org/EN/NewsEvents/HRDay2014/Pages/HRD2014.aspx