मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु

AarogyaSetu- A multi-dimensional bridge

प्रश्न- 2 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत इसे ट्रैक करने हेतु सार्वजनिक निजी भागीदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु की शुरुआत की। यह ऐप कितनी भाषाओं में उपलब्ध है?
(a) 5
(b) 11
(c) 12
(d) 15
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल 2020 को केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत इसे ट्रैक करने हेतु सार्वजनिक निजी भागीदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु की शुरुआत की।
  • यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवाल हल करने के नियमों की प्रणाली (अल्गोरिद्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए दूसरों के साथ बातचीत के आधार पर उनकी कोरोना संक्रमण सम्बन्धी निगरानी करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से सरकार संक्रमित लोगों की लोकेशन ट्रैक कर सकेगी।
  • इस ऐप के निर्माण का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं की मदद करना है जिससे वे यह जान सकें कि किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हैं या नहीं।
  • इस ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता कोरोना वायरस के लक्षणों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इस ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किया गया है और डाटा चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पड़ने तक सुरक्षित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1610301