यस बैंक को प्रतिभूति व्यवसाय के कस्टोडियन की मंजूरी प्राप्त

प्रश्न-हाल ही में किस संस्था द्वारा यस बैंक को प्रतिभूति व्यवसाय के कस्टोडियन की मंजूरी प्रदान की गई?
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) इरडा
(d) सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट)
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जून, 2018 को यस बैंक के द्वारा उसे सेबी से प्रतिभूतियों के ‘कस्टोडियन’ के रूप में काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिलने की घोषणा की गई।
  • सेबी विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) तथा विदेशी पोर्टफोलियों निवेशकों (एफपीआई) सहित वित्त बाजार के अन्य भागीदारों को कस्टोडियल सेवाओं की पेशकश के लिए पात्र इकाइयों को ‘कस्टोडियन ऑफ सिक्योरिटीज’ लाइसेंस जारी करता है।
  • यस बैंक मंजूरी मिलने के बाद एक वर्ष के भीतर प्रतिभूतियों के कस्टोडियम का कारोबार शुरू करेगी।

संबंधित लिंक…
https://www.yesbank.in/media/press-releases/yes-bank-receives-final-license-from-sebi-for-custodian-of-securities-business