यूएस पीजीए चैंपियनशिप-2015

US PGA Championship -2015

प्रश्न-यूएस पीजीए चैंपियनशिप-2015 खिताब किसने जीता?
(a) अनिर्बान लाहिरी
(b) जेसन डे
(c) जार्डन स्पीथ
(d) जैच जॉनसन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • पीजीए सत्र, 2015 की चार प्रमुख प्रतियोगिताओं में से चौथे व अंतिम यूएस पीजीए चैंपियनशिप के 97वें संस्करण का आयोजन 13-16 अगस्त के मध्य कोहलर, विस्कॉनसिन (अमेरिका) में किया गया।
  • 16 अगस्त, 2015 को टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रेलिया के गोल्फर जेसन डे (Jason day) ने जीता।
  • उल्लेखनीय है कि जेसन डे ने अपने गोल्फ कॅरियर का यह पहला पीजीए चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
  • स्टीव एलकिंगटन (1995) के बाद जेसन डे पहले आस्ट्रेलियाई गोल्फर हैं जिन्होंने यूएस पीजीए चैंपियनशिप का खिताब जीता।
  • टूर्नामेंट में दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः जॉर्डन स्पीथ (अमेरिका) और ब्रेनडन ग्रेस (दक्षिण अफ्रीका) ने प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में भारत के अनिर्बान लाहिरी और अमेरिका के ब्रुक्स कोएपका ने संयुक्त रूप से पांचवा स्थान प्राप्त किया।
  • टूर्नामेंट विजेता को 18 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.pga.com/pgachampionship/news/australia-celebrates-first-major-win-native-son-jason-day
http://www.europeantour.com/europeantour/season=2015/tournamentid=2015062/news/newsid=267767.html#RThZVosbzbwm7DvG.97
http://www.pga.com/pgachampionship/scoring/leaderboard
http://www.golf.com/tour-and-news/jason-day-tops-jordan-spieth-win-2015-pga-championship-whistling-straits
http://www.bbc.com/sport/0/golf/33955295