योग खेल गतिविधि के रूप में शामिल

Saudi Arabia approves Yoga as a sports activity

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने योग को खेल गतिविधि के रूप में शामिल करने की आधिकारिक मान्यता प्रदान की है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) सऊदी अरब
(c) इराक
(d) ईरान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2017 को सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने योग को खेल गतिविधि के रूप में मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव को आधिकारिक मान्यता प्रदान की।
  • सऊदी अरब में योग को खेल के तौर पर मान्यता दिलाने का श्रेय नौफ मारवाई को जाता है।
  • इन्होंने इसके लिए लंबे समय से एक अभियान चलाया था।
  • अरबी योगाचार्य के रूप में प्रसिद्ध नौफ मारवाई ने वर्ष 2010 में अरब योग फाउंडेशन की स्थापना की थी।
  • ज्ञातव्य है कि 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक तौर पर स्वीकृति प्रदान की थी।
  • 21 जून को प्रत्येक वर्ष विश्वभर में योग दिवस मनाया जाता है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/saudi-arabia-yoga-sports-activity-united-nations/1/1089143.html
http://www.un.org/en/ga/search/view_doc.asp?symbol=A/RES/69/131
https://www.ayfme.com/aboutus