राजस्थान सरकार एवं भारतीय सेना में समझौता

Indian Army, Rajasthan government sign MoU to improve defence infrastructure close to Pakistan border

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान सरकार और भारतीय सेना के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय सेना 10 वर्ष की अवधि हेतु किस हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेगी एवं आवश्यकतानुसार अस्थायी निर्माण भी करवा सकेगी?
(a) लालगढ़-जाटान हवाई पट्टी
(b) किशनगढ़-जाटान हवाई पट्टी
(c) माधवगढ़-जाटान हवाई पट्टी
(d) जैसलमेर-जाटान हवाई पट्टी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2017 को राजस्थान सरकार और भारतीय सेना के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर राज्य नागरिक उड्डयन विभाग और सेना के बीच हस्ताक्षर किए गए।
  • राज्य की सुरक्षा के मद्देनजर सेना द्वारा राज्य सीमा पर आधारभूत सुविधा बढ़ाने के दृष्टिगत राज्य सरकार ने यह सकारात्मक कदम उठाया है।
  • राजस्थान के गंगानगर जिले के लालगढ़- जाटान में स्थित हवाई पट्टी पाकिस्तान सीमा पर स्थित है जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
  • इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 4 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है।
  • इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत भारतीय सेना 10 वर्ष की अवधि हेतु इस हवाई पट्टी का उपयोग कर सकेगी एवं आवश्यकतानुसार अस्थायी निर्माण भी करवा सकेगी।

संबंधित लिंक
http://www.firstpost.com/india/indian-army-rajasthan-government-sign-mou-to-improve-defence-infrastructure-close-to-pakistan-border-4235415.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/army-raj-govt-sign-mou-to-improve-infrastructure-near-border-117113000238_1.html