रिलायंस और भारतीय स्टेट बैंक ने भुगतान के संयुक्त उद्यम बैंक के लिए शेयर धारक समझौते पर हस्ताक्षर किया

RIL, SBI sign shareholder pact for payments bank joint venture

प्रश्न-रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किस बैंक के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम भुगतान बैंक के लिए शेयर धारक समझौते पर हस्ताक्षर किया?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b)यूनियन बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d)सिटी बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2016 को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ संयुक्त उद्यम भुगतान बैंक संबंधी ‘सदस्यता एवं शेयर धारक समझौता’ (Subscription and Shareholders Agreement) पर हस्ताक्षर किया।
  • इसमें रिलायंस का 70 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक का 30 प्रतिशत इक्विटी योगदान होगा।
  • रिलायंस अब भुगतान बैंक के संचालन हेतु सभी नियामक और वैधानिक मंजूरी लेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bseindia.com/xml-data/corpfiling/AttachHis/288D953B_7841_4981_84BA_8B55326774E4_165732.pdf
http://www.thehindu.com/business/Industry/ril-sbi-sign-shareholder-pact-for-payments-bank-joint-venture/article8797862.ece
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/ril-sbi-sign-shareholder-agreement-for-payments-bank-jv/articleshow/53009074.cms