रिश्ता (RISHTA) राजीव गांधी इलूमिनेटिंग स्कीम फॉर हिल टाउन एडवांसमेंट

Relationship (RISHTA) Rajiv Gandhi Scheme for Ilumineting Hill Town Advancement

प्रश्न-20 अगस्त, 2015 को किस राज्य द्वारा ‘राजीव गांधी इलूमिनेटिंग स्कीम फॉर हिल टाउन एडवान्समेंट’ (Rishta) रिश्ता का शुभारंभ किया गया?

(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) बिहार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 अगस्त, 2015 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 71वीं जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिमला में ‘राजीव गांधी इलूमिनेटिंग स्कीम फॉर हिल टाउन एडवांसमेंट’ (Rajiv Gandhi Illuminating Scheme for hill town Advancement) का शुभारंभ किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि रिश्ता (Rishta) एक सक्षम स्मार्ट सड़क प्रकाश परियोजना है।
  • ध्यातव्य है कि रिश्ता प्रोजेक्ट लागू करने वाला हिमाचल प्रदेश उत्तर भारत का पहला राज्य है।
  • गौरतलब है कि रिश्ता परियोजना एलईडी आधारित, ऊर्जा दक्ष और केंद्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली (CCMS) है।
  • यह पहल शहरी विकास विभाग द्वारा एनर्जी एफिसिएन्ट सर्विसेज लिमिटेड (EESL) के सहयोग से संचालित है।
  • ज्ञातव्य है कि ईईएसएल ऊर्जा क्षेत्र की चार कंपनियों नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC), पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFC) और रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन (REC) द्वारा गठित संयुक्त उद्यम कंपनी है।
  • रिश्ता परियोजना में सभी अग्रिम पूंजी निवेश ईईएसएल द्वारा किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि रिश्ता परियोजना शिमला, धर्मशाला, सुंदरनगर, पांवटा साहिब, हमीरपुर, घुमारविन और मनाली में तत्काल प्रारंभ की जाएगी।
  • 31 मार्च, 2016 से पूर्व उपरोक्त शहरों में योजना प्रारंभ की जाएगी।
  • गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सभी शहरी स्थानीय निकायों की 63484 स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने में 45-55% ऊर्जा की बचत और प्रतिवर्ष 3.20 करोड़ की बचत होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://himachalpr.gov.in/OneNews.aspx?Language=1&ID=1959
http://www.igovernment.in/article/2015/08/25/himachal-cm-launches-urban-smart-street-lighting-project
http://www.uniindia.com/cm-launches-urban-smart-street-lighting-project-rishta/regional/news/171523.html
http://www.tribuneindia.com/news/himachal/smart-led-lights-to-illuminate-seven-cities/122211.html
http://www.india.com/news/india/himachal-chief-minister-launches-energy-saving-streetlight-project-512463/