रेलवे स्टेशनों पर बाल सुरक्षा अभियान

Railway Protection Force to implement its Child Rescue Campaign in 47 additional Railway Stations taking total to 82 Railway Stations

प्रश्न-ऑपरेशन मुस्कान लापता बच्चों के बचाव और पुनर्वास हेतु किस मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक प्रमुख पहल है?
(a)  रेल मंत्रालय
(b) गृह मंत्रालय
(c)  वित्त मंत्रालय
(d) पर्यटन मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 47 अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर बाल सुरक्षा अभियान संचालित करने का निर्णय किया गया।
  • बाल सुरक्षा अभियान वर्तमान में 35 रेलवे स्टेशनों पर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
  • 47 अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों को अभियान में शामिल करने से अब यह अभियान कुल 82 रेलवे स्टेशनों पर संचालित होगा।
  • ए 1 श्रेणी के 75 स्टेशनों को इस अभियान के तहत शामिल किया जाएगा।
  • इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल मुसीबत (संकट) में फंसे बच्चों की सहायता करता है।
  • ऑपरेशन मुस्कान लापता बच्चों के बचाव और पुनर्वास हेतु गृह मंत्रालय द्वारा चलाई गई एक प्रमुख पहल है।
  • इस अभियान के तहत पुलिस संगठनों द्वारा गुमशुदा बच्चों की खोज और बचाव हेतु विभिन्न कार्य योजनाएं संचालित की जाती हैं।
  • v  रेलवे पुलिस और रेलवे रक्षा बल द्वारा रेल गाड़ियों और रेलवे परिसरों में ऐसे गुमशुदा बच्चों की सहायता की जाती है जिन्हें संरक्षा और सहायता की आवश्यकता होती है।
  • चिन्हित रेलवे स्टेशनों पर विशेष बूथ और बाल सहायता स्थल बनाया गया है जहां पर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों के अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा नामांकित स्वयं सेवी संगठन और बाल सहायता से संबद्ध कर्मचारी भी तैनात रहते हैं।
  • यह सेवा रेल मंत्रालय राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा कमीशन और महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171073
https://www.inhnews.in/india-news/news/Railway-Protection-Force-implement-Child-Rescue-Campaign-47-additional-Railway-Stations-total-82-Railway-Stations-2407