रेल मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय में समझौता

Ministry of Railways signs MoU with Ministry of Ayush

प्रश्न-वर्तमान में भारतीय रेलवे स्थापना निदेशालय के कर्मी कल्याण कोष के माध्यम से कितने आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों को संचालित कर रही है?
(a) 126
(b) 75
(c) 40
(d) 35
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2018 को रेल मंत्रालय ने रेलवे अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने हेतु आयुष मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के तहत रेलवे के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई एवं गुवाहाटी क्षेत्रीय अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि रेल मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने बी.आर. सिंह अस्पताल, पूर्वी रेलवे, पेरंबूर रेलवे अस्पताल, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, पश्चिम रेलवे के जे.आर. अस्पताल एवं उत्तर-पूर्वी रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आयुष सुविधाओं को बढ़ावा देने का निर्णय किया है।
  • इस समझौता ज्ञापन पर रेल मंत्रालय की तरफ से प्रमुख कार्यकारी निदेशक स्वास्थ्य डॉ. गजेंद्र कुमार तथा आयुष मंत्रालय की ओर से डॉ. मनोज नेसारी ने हस्ताक्षर किए।
  • समझौता ज्ञापन की शर्तों के अनुसार रेल मंत्रालय बुनियादी ढांचे एवं परिवहन की सुविधा उपलब्ध करावायेगा जिसमें भूमि एवं भवन, उपकरण, फर्नीचर, आयुष प्रणाली की दवाइयां और कर्मी उपलब्ध करवाना शामिल है।
  • इसके अलावा मंत्रालय नए भर्ती होने वाली आयुष प्रणाली के चिकित्सकों एवं सहकर्मियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करेगा।
  • आयुष मंत्रालय द्वारा स्वयं द्वारा चिन्हित पांच रेलवे अस्पतालों में आयुष प्रणाली के प्रयोग हेतु आवश्यक तकनीकी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
  • आयुष मंत्रालय औषधि विज्ञान, दवाइयों के भंडारण, अस्पतालों हेतु योजना बनाने से संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
  • कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देश और भर्ती संबंधित नियम, पांच रेलवे अस्पतालों में आयुष प्रणाली को लागू करने हेतु आयुष चिकित्सकों एवं सहकर्मियों को प्रक्रिया संबंधी जानकारी मुहैया कराने के साथ ही अनुबंध के आधार पर आयुष चिकित्सकों एवं सहकर्मियों की नियुक्ति हेतु दिशा-निर्देश आयुष मंत्रालय उपलब्ध करवाएगा।
  • वर्तमान में भारतीय रेलवे स्थापना निदेशालय के कर्मी कल्याण कोष के माध्यम से 126 होम्योपैथिक और 40 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों को संचालित कर रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176256