वासुदेव चटर्जी

Eminent historian Basudev Chatterji passes away

प्रश्न-हाल ही में बासुदेव चटर्जी का निधन हो गया। वह थे-
(a) चित्रकार
(b) इतिहासकार
(c) पर्यावरणविद्
(d) संगीतकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जून, 2017 को प्रसिद्ध इतिहासकार बासुदेव चटर्जी का गुवाहाटी असम में निधन हो गया।
  • वह भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (ICHR) के पूर्व अध्यक्ष थे।
  • ‘ट्रेड, टैरिफ्स एंड एम्पायरः लंकाशायर और ब्रिटिश पॉलिसी इन इंडिया’ और डिक्शनरी ऑफ मॉर्टियर्स इंडियाज फ्रीडम स्ट्रगल आदि उनकी प्रमुख पुस्तके हैं।
  • उन्होंने अभिलेखीय और गैर अभिलेखीय सामग्री जैसे चर्च के रिकॉर्ड द्वितीय विश्व युद्ध काल के निजी पत्र, मौखिक इतिहास, लोककथाओं और गीतों के दस्तावेजों का दस्तावेजीकरण करने का प्रस्ताव भी रखा था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/historian-basudev-chatterji-passes-away/article18870247.ece
https://hindi.siasat.com/news/%E0%A4%87%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5-%E0%A4%9A%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C%E0%A5%80-875096/