विश्व आत्महत्या निवारण दिवस

world-suicide-prevention-day-2016

प्रश्न-‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 12 सितंबर
(b) 10 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 16 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2016 को विश्व स्तर पर ‘विश्व आत्महत्या निवारण दिवस’ (WSPD) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘कनेक्ट, कम्युनिकेट, केयर (Connect Communicate, Care) था।
  • ज्ञातव्य है कि आत्महत्या जैसे अपराध के प्रति जागरूकता एवं आत्महत्या करने से रोकने हेतु वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष 10 सितंबर, को इस दिवस को मनाने की शुरूआत हुई।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के एक अनुमान के मुताबिक विश्व में लगभग 800,000 लोग प्रति वर्ष आत्महत्या करते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.iasp.info/wspd/