विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट

प्रश्न – अगस्त‚ 2023 में बुडापेस्ट‚ हंगरी में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 में भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में कितनी दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 88.77 मीटर (b) 88.17 मीटर
(c) 87.82 मीटर (d) 86.67 मीटर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • भाला फेंक स्पर्धा में भारत के किशोर जेना 84.77 मीटर दूरी तक भाला फेंककर पांचवें‚ जबकि डी.पी. मनु 84.14 मीटर भाला फेंक छठे स्थान पर हैं।
  • मुहम्मद अनस याहिया‚ अमोज जैकब‚ मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश ने पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम स्पर्धा में टी 1 में 9 टीमों के बीच 2:59.05 सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था।
  • फाइनल में भारतीय पुरुष रिले टीम 2:59:92 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रही।
  • पुरुष 4×400 रिले टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका ने‚ रजत पदक फ्रांस ने जीता।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://olympics.com/en/news/world-athletics-championships-2023-budapest-day-9-india-results-neeraj-chopra

https://www.livemint.com/sports/athletics-news/neeraj-chopra-becomes-first-indian-to-win-gold-at-world-athletics-championships-11693183358810.html