विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023

प्रश्न – विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19-27 अगस्त‚ 2023 के मध्य विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप‚ 2023 हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हुई।
(ii) इस चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता और विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।
(iii) पुरुषों की 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक अमेरिका के नोह लाइल्स ने जीता है।
(iv) पुरुषों की पोल वॉल्ट स्पर्धा का स्वर्ण पदक स्वीडन के आर्मंड डुप्लांटिस ने जीता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • भारत के नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
  • विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे।
  • भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने के अलावा इस स्पर्धा में भारत के किशोर जेना 5वें और डी.पी. मनु छठवें स्थान पर रहे।
  • भारत की पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम ने 2 मिनट 59.05 सेकंड के समय के साथ एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
  • भारत की शीर्ष लंबी कूद एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन ने भी पहली बार विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
  • लायल्स ने इस विश्व चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक (100 मीटर‚ 200 मीटर दौड़ और पुरुषों की 4×400 मीटर रिले) जीता।
  • वह उसैन बोल्ट के बाद विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं।
  • पुरुषों की 300 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मोरक्को के सैफियाने एल. बक्काली ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
  • ट्रिपल जंप स्पर्धा में युलिमार रोजस ने लगातार चौथी बार विश्व खिताब जीता है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://worldathletics.org/competitions/world-athletics-championships/world-athletics-championships-budapest-2023-7138987

https://olympics.com/en/news/world-athletics-championships-2023-budapest-india-medal-tally-winners-results

https://en.wikipedia.org/wiki/2023_World_Athletics_Championships