विश्व का पहला नैनो डीएपी (तरल)

प्रश्न – 26 अप्रैल‚ 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहां विश्व के पहले नैनो डीएपी (तरल) का लोकार्पण किया?
(a) कलोल (b) ऑवला
(c) गुरुग्राम (d) नई दिल्ली
उत्तर – (d)

  • तरल डीएपी के माध्यम से लगभग 90 लाख मीट्रिक दानेदार डीएपी के उपयोग को कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • देश में 18 करोड़ तरल डीएपी की बोतलों का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1919980