विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति

Bob Weighton

प्रश्न- मार्च 2020 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किसे विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब दिया?
(a) चितेत्सु वातानबे
(b) बॉब वेटन
(c) सिमोना टिटिकाका
(d) जॉब मोरगन
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च 2020 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ब्रिटेन के बॉब वेटन को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब दिया।
  • वह 30 मार्च 2020 तक 112 वर्ष 1 दिन के थे।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड जापान के चितेत्सु वातानबे के पास था, जिनका निधन 23 फरवरी 2020 को हुआ था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.guinnessworldrecords.com/news/2020/3/englishman-bob-weighton-confirmed-as-the-worlds-oldest-man-living-at-112-years-o-613615/