विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस

प्रश्न- विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?
(a)23 अप्रैल
(b)24 अप्रैल
(c)25 अप्रैल
(d) 26 अप्रैल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2015 को ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है-जीवन को बेहतर बनाने के लिए पुस्तकों की शक्ति को पहचानना।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1995 में पेरिस में आयोजित यूनेस्को (Unesco) की जनरल कांफ्रेंस में 23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया। तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है।
  • 23 अप्रैल विश्व साहित्य में एक प्रतीकात्मक तिथि है। वर्ष 1616 में 23 अप्रैल को ही साहित्यकार विलियम शेक्सपियर, सेर्वंटेस (Cervantes) और इंका गार्सिलासो का निधन हुआ था।
  • इस वर्ष द.कोरिया (रिपब्लिक ऑफ कोरिया) के शहर‘इंचियोन’(Incheon) को ‘विश्व पुस्तक राजधानी’ (World Book Capital) चुना गया है।
  • इंचियोन शहर का चुनाव वहां के लोगों और आबादी के वंचित वर्ग के मध्य अध्ययन को बढ़ावा देने के उसके कार्यक्रम को मान्यता देने के लिए किया गया।
  • प्रत्येक वर्ष, यूनेस्को और तीन प्रमुख पुस्तक उद्योग के क्षेत्रों-प्रकाशकों, पुस्तक विक्रेताओं और पुस्तकालयों का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए ‘विश्व पुस्तक राजधानी’ (World book Capital) का चयन किया जाता है। यह अवधि 23 अप्रैल से लागू होती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.unesco.org/events/world-book-and-copyright-day-2015
http://www.unesco.org/new/en/wbcd
http://en.unesco.org/world-book-capital-city