विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

प्रश्न-‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 3 मई
(c) 2 मई
(d) 5 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 मई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ (World Press Freedom Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘Keeping Power in Check: Media, Justice and the Rule of Law’ है।
  • ज्ञातव्य है कि दिसंबर, 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना, प्रेस की स्वतंत्रता पर बाह्य तत्वों के हमले से बचाव करना एवं प्रेस की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए संवाददाओं की यादों को सहेजना है।

संबंधित लिंक
https://en.unesco.org/commemorations/worldpressfreedomday/2018