सर्वे ऑफ इंडिया की 250वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

Commemorative postage stamp released on 250th anniversary of Survey of India

प्रश्न-सर्वे ऑफ इंडिया का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) वर्ष 1658
(b) वर्ष 1767
(c) वर्ष 1825
(d) वर्ष 1865
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 जून, 2017 को संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सर्वे ऑफ इंडिया की 250वीं वर्षगांठ के अवसर पर दो स्मारक डाक टिकट तथा एक लघु चित्र जारी किया।
  • सर्वे ऑफ इंडिया को इसके सदस्यों द्वारा सहृदयता से ‘विभाग’ कहा जाता है।
  • इसका आदर्श वाक्य ‘सेतु हिमाचलम- कन्याकुमारी से हिमालय तक’  है।
  • भारतीय सर्वेक्षण विभाग या सर्वे ऑफ इंडिया का गठन 1767 में ब्रिटिश इंडिया कंपनी के क्षेत्रों को संगठित करने हेतु किया गया था।
  • 1767 ई. में मेजर जेम्स रेनले बंगाल के प्रथम महासर्वेक्षक नियुक्त हुए।
  • यह भारत सरकार के प्राचीनतम वैज्ञानिक विभागों में से एक है।
  • सर्वे ऑफ इंडिया को भारत के पहले डाक टिकट की छपाई करने तथा संविधान की पहली प्रति छापने का विशिष्ट सम्मान प्राप्त है।
  • इसका मुख्यालय देहरादून में स्थापित है और इसकी मातृ संस्था विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार है।
  • सर्वे ऑफ इंडिया, भारत सरकार के सभी सर्वे संबंधित कार्यों यथा भूगणित, फोटोग्रैमिटी, मानचित्रण और मानचित्र का पुनः प्रस्तुतीकरण हेतु सलाहकार के रूप में कार्य करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165821
http://timesofindia.indiatimes.com/good-governance/centre/india-among-the-best-surveyed-countries-in-the-world-manoj-sinha/articleshow/59270962.cms
http://indianphilately.net/news.html
https://exclusivecoins.blogspot.in/2017/06/528-survey-of-india-250th-anniversary.html