सलमा बांध

Insurgents Kill 10 Security Forces In Attack At Salma Dam In Afghanistan

प्रश्न-सलमा बांध किस देश में स्थित है?
(a) अफगानिस्तान
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) मिस्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2017 को अफगानिस्तान में देश के पश्चिमी हिस्से हेरात प्रांत स्थित सलमा बांध के एक चेक प्वाइंट पर तालिबान आतंकियों ने हमला किया।
  • इस हमले में 10 सुरक्षा बलों की मृत्यु हो गयी।
  • सलमा बांध भारत के सहयोग से निर्मित किया गया है जिसकी ऊँचाई 100 मीटर से भी अधिक है तथा चौड़ाई 540 मीटर है।
  • जून, 2016 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इसका उद्घाटन किया था।
  • इस बांध का निर्माण चीस्ट-ए-शरीफ (Chisti Sharif) जिले में हारी (Hari) नदी पर भारत द्वारा किया गया है जिसकी परियोजना लागत राशि 1700 करोड़ रुपये है।
  • इसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 42 मेगावाट है।
  • इस परियोजना से हेरात प्रांत में 75000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
  • ध्यातव्य है कि सलमा बांध को अफगान-भारत मैत्री बांध भी कहा जाता है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/world/salma-dam-attack-taliban-afghanistan-live-4721158/
https://www.rferl.org/a/afghanistan-herat-province-salma-dam-taliban-attack/28577779.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/taliban-attack-checkpost-near-india-made-dam-in-afghanistan-kill-10-policemen/articleshow/59310405.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Salma_Dam