सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में ‘जनऔषधि स्टोर’ आरंभ किया गया

To provide medicines at affordable rates in Delhi Jnawsdi Store launched

प्रश्न05 जून, 2015 को किफायती दरों पर दवाएं मुहैया कराने के लिए जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर का शुभारंभ कहां किया गया?

(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर(a)
संबंधित तथ्य

  • 05 जून, 2015 को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री हंसराज गंगाराम अहीर द्वारा नई दिल्ली स्थित आईएमए हाउस में ‘जन औषधि जेनेरिक ड्रग स्टोर’ का शुभारंभ किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि अगस्त 2015 में जन औषधि योजना को नए सिरे से बड़े पैमाने पर लांच किया जाएगा।
  • देश की समस्त आबादी को किफायती दर पर उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जन औषधि के लगभग 1 हजार स्टोर खोले जाएंगे।
  • उल्लेखनीय है कि जन औषधि स्टोर से वंचित वर्गों को बाजार मूल्य से 60-70% कम मूल्य पर दवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।
  • ज्ञातव्य है कि ‘जन औषधि’केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा शुरू की गई एक‘अभियान’हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में जनऔषधि स्टोर खोले जा चुके हैं।
  • कोई भी एनजीओ/संस्थान/सहकारी समिति अथवा बी.फार्मा/एम.फार्मा डिग्री धारक युवक जन औषधि स्टोर खोल सकते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122328
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-newdelhi/pills-that-wont-add-to-your-medical-bills/article7288140.ece
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/janaushadhi-store-launched-in-delhi-to-provide-medicines-at-affordable-rates-115060501177_1.html