साइबर खतरों की समीक्षा हेतु समिति

Reserve Bank Establishes an Inter-disciplinary Standing Committee on Cyber Security

प्रश्न-हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा की समीक्षा करने हेतु एक 11 सदस्यीय अंतर-अनुशासनात्मक स्थायी समिति गठित की?
(a) एस.एस. मुंद्रा
(b) मीना हेमचंद्रा
(c) डॉ. विरल वी. आचार्य
(d) डॉ. नचिकेत एम. मोर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी 2017 को भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्यकारी निदेशक,आरबीआई मीना हेमाचंद्रा की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा की समीक्षा करने हेतु एक 11 सदस्यीय अंतर-अनुशासनात्मक स्थायी समिति गठित की।
  • यह समिति डिजिटल लेन-देन को दृष्टिगत रखते हुए साइबर सुरक्षा पर काम करेगी।
  • यह समिति समय-सयम पर साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उपायों पर विचार करेगी।
  • इसके साथ ही यह समिति सभी बैंकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी देगी जिससे ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
  • ज्ञातव्य है कि आरबीआई ने 8 फरवरी, 2017 को अपनी छठी द्विमासिक मौद्रिक नीति-2016-17 में साइबर सुरक्षा पर समिति बनाने की घोषणा की थी।

संबंधित लिंक
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=39683
http://paisa.khabarindiatv.com/article/rbi-sets-up-inter-disciplinary-standing-committee-on-cyber-security/
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/rbi-announces-setting-up-of-standing-committee-on-cyber-security/articleshow/57039290.cms