साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी

Centre Sanctions New Project to Control Pollution of River Sal at Navelin, Goa

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। साल नदी किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को केंद्र सरकार द्वारा नवेलिन शहर (गोवा) में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना की लागत राशि 61.74 करोड़ रु. होगी।
  • इस लागत राशि में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों 60:40 के अनुपात के आधार पर लागत साझा करेंगे।
  • परियोजनांतर्गत लगभग 32 किमी. लंबी सीवर डाली जाएगी तथा 3 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) का सीवेज उपचार संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।
  • परियोजना की पूर्णता अवधि जनवरी, 2021 तक निर्धारित है।
  • इस परियोजना से नदी में प्रदूषण की मात्रा कम करने एवं जल गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ ही शहर के पर्यावरण एवं स्वच्छता में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1519079