सीसीईए ने कृषि क्षेत्र में छतरी योजना ‘हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना’ को जारी रखने की स्वीकृति दी

प्रश्न-2 मई, 2018 को सीसीईए ने कृषि क्षेत्र में छतरी योजना ‘हरित क्रांति कृषोन्नति योजना’ को जारी रखने की स्वीकृति दी। छतरी योजना में कितनी योजनाएं/मिशन शामिल हैं?
(a) 6
(b) 9
(c) 11
(d) 7
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई, 2018 को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कृषि क्षेत्र में छतरी योजना ‘हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना’ को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे अर्थात 2017-18 से 2019-20 तक जारी रखने को अपनी स्वीकृती दी।
  • छतरी योजना में 11 योजनाएं/मिशन शामिल हैं।
  • इन योजनाओं का उद्देश्य समग्र और वैज्ञानिक तरीके से उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाकर तथा उत्पाद पर बेहतर लाभ सुनिश्चित करके किसानों की आय बढ़ाना है।
  • ये योजनाएं 33,269.976 करोड़ रुपये के व्यय के साथ तीन वित्तीय वर्षों अर्थात वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए जारी रहेंगी।
  • छतरी योजनाओं के हिस्से के रूप में निम्नलिखित योजनाएं हैं-
    (i) बागवानी के एकीकृत विकास के लिए मिशन।
    (ii) तिलहन और तेल पाम पर राष्ट्रीय मिशन सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन।
    (iii) सतत कृषि के लिए राष्ट्रीय मिशन।
    (iv) कृषि विस्तार पर उप मिशन।
    (v) बीज तथा पौध रोपण सामग्री पर उप मिशन।
    (vi) कृषि मशीनीकरण पर उपमिशन।
    (vii) पौध संरक्षण और पौधों के अलगाव पर उपमिशन।
    (viii) कृषि गणना, अर्थव्यवस्थाएं तथा सांख्यिकी पर एकीकृत योजना।
    (xi) कृषि सहयोग पर एकीकृत योजना
    (x) कृषि विपणन पर एकीकृत योजना।
    (xi) राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179046
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72020