‘सुशासन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन

Good Governance and Replication of Best Practices

प्रश्न-हाल ही में सुशासन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रतिकृति पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a)  नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c)  गुवाहाटी
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22-23 दिसंबर, 2017 के मध्य ‘सुशासन एवं सर्वोत्तम प्रथाओं की प्रतिकृति’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन गुवाहाटी, असम में किया गया।
  • इस सम्मेलन का शुभारंभ असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया।
  • सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा असम सरकार के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य नागरिक केंद्रित गवर्नेंस, सार्वजनिक सेवाओं की बेहतर डिलीवरी, सुशासन सूचकांक, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पहलों और डीएआरपीजी की राज्य सहयोग पहल योजना के विषय में जागरूकता से संबंधित अनुभवों को साझा करने हेतु एक साझा मंच उपलब्ध कराना था।
  • इस सम्मेलन में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
  • सम्मेलन के दौरान विविध विषयों पर कुल छह सत्र आयोजित हुए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174656