सेशेल्स के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of President of Seychelles to India (June 22-27, 2018)

प्रश्न-22-27 जून, 2018 के मध्य सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। सेसेल्स के राष्ट्रपति हैं-
(a) लियो वरडकर
(b) डैनी फौरे
(c) मैरी गिलाउम
(d) जेवियर बेटटेल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर, सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति डैनी फौरे (Danny Faure) 22-27 जून, 2018 के मध्य भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • 25 जून, 2018 को राष्ट्रपति डैनी फौरे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
  • उन्होंने भारत-सेशेल्स व्यवसायिक मंच को संबोधित किया।
  • यात्रा के दौरान, उन्होंने गुजरात, गोवा और उत्तराखंड राज्यों का भी दौरा किया।
  • 25 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डैनी फौरे के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य 6 समझौता ज्ञापनों (MoUS) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • (i) स्थानीय निकायों, शैक्षणिक एवं स्व-रोजगार संस्थानों के माध्यम से लघु विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता के संबंध में दोनों देशों के बीच एमओयू।
  • (ii) पणजी नगर निगम एवं सेशेल्स के सिटी ऑफ विक्टोरिया के बीच मित्रता एवं सहयोग की स्थापना पर दो समझौते।
  • (iii) साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-in) एवं सेशेल्स के सूचना संचार प्रौद्योगिकी विभाग के बीच एमओयू।
  • (iv) वर्ष 2018-2022 के लिए भारत सरकार सेशेल्स सरकार के बीच सांस्कृति विनिमय कार्यक्रम।
  • (v) भारतीय नौसेना एवं सेशेल्स के नेशनल इन्फॉरर्मेशन शेयरिंग एंड कोआर्डिनेशन सेंटर (National Information Sharing and Coordination on Centre) के बीच व्हाइट शिपिंग सूचना साझा करने पर तकनीकी समझौता।
  • (vi) भारत के विदेश मंत्रालय के फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट और सेशेल्स के विदेश मामले विभाग के बीच एमओयू।

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?29998/State+Visit+of+President+of+Seychelles+to+India+June+2227+2018
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/30014/List_of_MoUs_signed_between_India_and_Seychelles_during_the_State_Visit_of_President_of_Seychelles_to_India
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx