स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2018 के पहले हार्डवेयर संस्करण का फाइनल

प्रश्न-18 से 22 जून, 2018 के मध्य मध्य स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2018 के पहले हार्डवेयर संस्करण का फाइनल देश के कितने प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित होगा?
(a) 12
(b) 15
(c) 10
(d) 7
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18-22 जून, 2018 के दौरान स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2018 के पहले हार्डवेयर संस्करण का आयोजन किया जाएगा।
  • यह एआईसीटीई, परसिस्टेंट सिस्टम्स, आई4सी और आईआईटी, खड़गपुर के सहयोग से मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित होगा।
  • एसआईएच-2018 के पहले हार्डवेयर संस्करण का फाइनल देश के 10 प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित होगा।
  • ये संस्थान हैं-आईआईटी कानपुर (थीम-ड्रोन), आईआईटी खड़गपुर (थीम-कृषि), आईआईटी गुवाहाटी (थीम-ग्रामीण प्रौद्योगिकी), सीईईआरआई, पिलानी (थीम-स्मार्ट कम्युनिकेशन), सीएसआईओ चंडीगढ़ (थीम-स्वास्थ्य देखभाल), आईआईएससी बेंगलुरू (थीम-स्मार्ट वाहन), आईआईटी रुड़की (थीम-स्वच्छ पानी), एनआईटी त्रिची (थीम-कचरा प्रबंधन), सीओईपी पुणे (थीम-सुरक्षा) और फोर्ज कोयंबटूर (थीम-आयात प्रतिस्थापन)।
  • फाइनल के दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञों तथा एंजल निवेशकों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
  • प्रत्येक थीम की सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को क्रमशः 1,00,000 रुपये, 75,000 रुपये तथा 50,000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें निवेशकों का भी सहयोग प्राप्त होगा।
  • गौरतलब है कि एसआईएच-2018 देश के तकनीकी रूप से समृद्ध युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा तथा रचनात्मक उत्पाद प्रदर्शित करने का यह अपने किस्म का पहला प्रयास है।
  • इस प्रयास से कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, कचरा प्रबंधन, संचार व शिक्षा जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकते हैं।
  • हार्डवेयर संस्करण एसआईएच 2018 का एक उपसंस्करण है।
  • ज्ञातव्य है कि एसआईएच-2018 के सॉफ्टवेयर संस्करण का आयोजन 30-31 मार्च, 2018 को संपूर्ण देश के 28 नोडल केंद्रों पर किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179892