स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का सफल परीक्षण

hal-conducts-technical-flight-of-indigenous-light-utility-helicopter-luh

प्रश्न-हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कब स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का सफल परीक्षण किया?
(a) 7 सितंबर, 2016
(b) 8 सितंबर, 2016
(c) 6 सितंबर, 2016
(d) 9 सितंबर, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2016 को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का बंगलुरू में सफल तकनीकी उड़ान परीक्षण किया गया।
  • यह एचएएल के द्वारा बनाया गया तीसरा स्वदेशी हेलीकॉप्टर है।
  • इससे पूर्व एचएएल एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) तथा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) विकसित कर चुका है।
  • इस हेलीकॉप्टर (LUH) का अधिकतम वजन (All-Up-Weight) 3150 किग्रा. है।
  • इसमें 2 पायलट सहित 6 यात्री बैठ सकते हैं।
  • यह हेलीकॉप्टर टोही, परिवहन माल-वाहक तथा बचाव कार्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
  • इस हेलीकॉप्टर को समुद्र के स्तर से तथा हिमालय की ऊंचाई से संचालित किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hal-india.com/HAL%20Conducts%20Te/ND__174