हरियाणा में 15 जिलों में 15 अतिरिक्त ओएससी स्थापित करने हेतु स्वीकृति

प्रश्न-हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य में कितने अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर (OSC) की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 12
(b) 14
(c) 15
(d) 20
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 मई, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य के शेष 15 जिलों में अतिरिक्त 15 वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
  • वर्तमान में राज्य के सात जिलों करनाल, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रेवाड़ी और नारनौल में वन स्टॉप सेंटर संचालित हैं।
  • 15 जिले जहां वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) स्थापित किए जाएंगे उनमें अंबाला, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, कुरूक्षेत्र, मेवात, पलवल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुना नगर शामिल हैं।
  • इन केंद्रों का उद्देश्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतु पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक-सामाजिक परामर्श, कानूनी सहायता एवं परामर्श और 5 दिनों के लिए अस्थायी प्रवास जैसी एकीकृत सुविधा प्रदान करना है।
  • वन स्टॉप सेंटर निर्भया फंड के तहत वित्तपोषित शत-प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-raajaya-kae-saesa-15-jailaon-maen