हाथियों के लिए प्रथम मुक्त रूप से भ्रमण करने वाले बाड़ युक्त अभयारण्य का निर्माण

प्रश्न- 29 जनवरी, 2015 को पेटा (PETA-People for the Ethical of Animals) एवं बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान ने किस जीव हेतु भारत में प्रथम सौर विद्युत से घिरा अभयारण्य बनाने का निर्णय लिया है?
(a) हाथी
(b) शेर
(c) जंगली सुअर
(d) हिरण
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2015 को पेटा एवं बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान, कर्नाटक ने हाथियों हेतु भारत का प्रथम मुक्त रूप से भ्रमण करने वाले बाड़ युक्त अभयारण्य को बनाने का निर्णय लिया है।
  • सौर विद्युत और स्टील से बने बाड़ से घिरे अभयारण्य में हाथी स्वतंत्रता पूर्वक घूम सकेंगे।
  • बेंगलुरु के निकट स्थित इस जैविक उद्यान के 49.5 हेक्टेयर क्षेत्र में हाथियों को स्वतंत्र विचरण की सुविधा प्रदान की जायेगी।
  • इस अत्याधुनिक बाड़ का निर्माण पेटा की सलाहकार एवं हाथी विशेषज्ञ कैरोल बकले (Carol Buckly) द्वारा डिजाइन किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.petaindia.com/blog/peta-turns-sunders-home-free-roaming-forested-sanctuary/