‘181’ महिला हेल्पलाइन के रेस्क्यू वाहनों का फ्लैग ऑफ तथा मुखबिर योजना का शुभारंभ

Adityanath launches scheme to stop female foeticide, improve UP’s skewed sex ratio

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु मुखबिर योजना का शुभारंभ किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘181’ महिला हेल्पलाइन के 64 रेस्क्यू वाहनों को फ्लैग ऑफ किया तथा कन्या भ्रूण हत्या रोकने हेतु मुखबिर योजना का शुभारंभ किया।
  • राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में स्थित केंद्रीकृत कॉल सेंटर के माध्यम से टोल फ्री महिला हेल्पलाइन ‘181’ का संचालन किया जा रहा है।
  • वर्तमान समय में 11 जनपदों में ‘181’ महिला हेल्पलाइन एवं रेस्क्यू वैन संचालित हैं।
  • 64 जिलों हेतु रेस्क्यू वैन सेवा के विस्तारीकरण से अब प्रदेश के सभी जिले इस सेवा से आच्छादित हो गए हैं।
  • इस सेवा के विस्तारीकरण के दृष्टिगत केंद्रीकृत कॉल सेंटर की क्षमता 6 सीटर से बढ़ाकर 30 सीटर कर दी गई है।
  • मुखबिर योजना के माध्यम से भ्रूण हत्या के विषय में जनता से गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त की जाएगी।
  • इस सूचना के आधार पर लिंग चयन एवं लिंग चयन के पश्चात विशेष लिंग की भ्रूण हत्था के अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों और संस्थाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी और उन्हें दंडित किया जाएगा।
  • इस योजना के क्रियान्वयन से घटते लिंगानुपात पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिलेगी।
  • मुखबिर योजना से पी.सी.पी.एन.डी.टी. अधिनियम को और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
  • गोपनीय सूचनादाता को 2 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी तथा साथ ही सूचनादाता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=369
http://indianexpress.com/article/india/yogi-adityanath-govt-banks-on-informers-to-curb-female-foeticide/
http://www.hindustantimes.com/india-news/adityanath-launches-scheme-to-stop-female-foeticide-improve-up-s-skewed-sex-ratio/story-XPAyHRqNXiNriqo0RslK2O.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/up-govt-launched-mukhbir-yojna-reward-of-2-lakh-on-information/articleshow/59305837.cms
http://www.inkhabar.com/state/45231-up-cm-yogi-adityanath-launched-mukhbir-scheme-to-stop-female-feticide
http://www.pradhanmantriyojana.in/up-mukhbir-yojana/