2018 में भारत की जीडीपी वृद्धि 7.5 प्रतिशत अनुमानित

GDP growth to rise to 7.5% in 2018: Morgan Stanley

प्रश्न-हाल ही में वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत अनुमानित है?
(a)  6.4  प्रतिशत
(b) 7.7 प्रतिशत
(c)  7.5 प्रतिशत
(d) 7.2 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • वैश्विक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी मॉर्गन स्टेनली के दिसंबर में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018  में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत अनुमानित है।
  • भारत की अर्थव्यवस्था में चक्रिय सुधार की संभावना है।
  • वर्ष 2018 में वृद्धि दर 2017 की तुलना में 1.1 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है।
  • वर्ष 2019 में वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत तक जाने की संभावना है।
  • इस रिपोर्ट में वैश्विक जीडीपी वृद्धि दर 3.8 प्रतिशत अनुमानित है।
  • चीन को रिपोर्ट में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रखा गया है जिसकी अनुमानित जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत है।
  • मॉर्गन स्टेनली के अनुसार कंपनियों के लाभ और बैलेंस शीट में बुनियादी सुधार हो रहा है।
  • इससे वित्तीय प्रणाली मजबूत होगी तथा निवेश के लिए ऋण मांग की जरूरत पूरी करने में सक्षम होगी।
  • रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी और जीएसटी के कार्यान्वयन में तत्कालीन समस्याओं के बाद अब मांग सुधर रही है।
  • जिससे निजी पूंजीगत व्यय में सुधार होने की संभावनाएं प्रबल हैं।
  • इसके अतिरिक्त खपत और निर्यात में तेजी आ रही है।
  • जिसकी वजह से कंपनियों से प्राप्त राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है।
  • 1935 में स्थापित इस वित्तीय संस्था का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/indias-gdp-growth-to-rise-to-7-5-in-2018-morgan-stanley/articleshow/61976981.cms
https://www.morganstanley.com/ideas/2018-global-outlook
https://www.morganstanley.com/about-us