22वां प्रेसीडेंट्स कप-2015

प्रश्न-22वें प्रेसीडेंट्स कप-2015 का आयोजन कहां किया गया था?
(a)जापान
(b)इंडोनेशिया
(c)रूस
(d)भारत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-25 अप्रैल, 2015 के मध्य 22वें प्रेसीडेंट्स कप 2015 इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन पालेम्बेंग (इंडोनेशिया) में किया गया।
  • टूर्नामेंट में भारत ने 4 स्वर्ण और 1 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • भारतीय पदक प्राप्तकर्ता इस प्रकार हैं-
  • शम्जेत्स्बम सरजूबाला-स्वर्ण पदक (महिला वर्ग-48 किलोग्राम भार वर्ग)
  • पिंकी जांगड़ा-स्वर्ण पदक (महिला वर्ग-51 किलोग्राम भार वर्ग)
  • राकेश-स्वर्ण पदक (पुरुष वर्ग-69 किलोग्राम भार वर्ग)
  • हरपाल सिंह-स्वर्ण पदक (पुरुष वर्ग-75 किलोग्राम भार वर्ग)
  • मनीष-कांस्य पदक (पुरुष वर्ग-60 किलोग्राम भार वर्ग)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.aiba.org/blog/women-boxing-winner-presidents-cup/
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/india-crowned-champions-at-presidents-cup-boxing-tournament/article7151701.ece