पंजाब नेशनल बैंक और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस में समझौता

pnb

प्रश्न-हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है-
(a) बैंक के सभी ग्राहकों के इंश्योरेंस हेतु
(b) आपस में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु
(c) शाखाओं के माध्यम से बीमा उत्पादों के वितरण हेतु
(d) शाखाओं के माध्यम से बजाज एलियांज ग्राहकों को ऋण की सुविधा प्रदान करने हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2017 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस, पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के माध्यम से व्यावसायिक बीमा जैसे- संपत्ति, समुद्री और इंजीनियरिंग बीमा आदि सहित व्यक्तिगत बीमा जैसे- स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना, घर, मोटर और यात्रा से संबंधित बीमा ग्राहकों को मुहैया कराएगी।
  • यह सुविधा बैंक लगभग 7000 शाखाओं पर उपलब्ध होगी।
  • बजाज एलियांज इंशोरेंस कंपनी भारत की एक अग्रीणी निजी क्षेत्र की इंशोरेंस की कंपनी है।

संबंधित लिंक
https://www.bajajallianz.com/Corp/content/aboutus/press-release/Press_Release_Punjab_National_Bank_and_Bajaj_Allianz_General_Insur
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/pnb-bajaj-allianz-general-tie-up/article9791197.ece
http://www.dnaindia.com/business/report-pnb-ties-up-with-bajaj-allianz-general-for-distribution-2514872