अंगोला का पहला राष्ट्रीय उपग्रह

Russia launches telecoms satellite for Angola

प्रश्न-हाल ही में प्रक्षेपित अंगोला के पहले राष्ट्रीय उपग्रह का क्या नाम है?
(a) रूस-अंगोसेट-1
(b) अंगोसेट-1
(c) नियोसेट-1
(d) अंगियोसेट-1
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2017 को रूस ने अंगोला के लिए पहले राष्ट्रीय दूरसंचार उपग्रह अंगोसेट-1 (Angosat-1) का प्रक्षेपण किया।
  • यह अंगोला का पहला संचार उपग्रह है।
  • इस उपग्रह का प्रक्षेपण रूस के कजाखस्तान स्थित बायकोनूर अंतरिक्ष पैड से जेनिट-2 एसबी रॉकेट द्वारा किया गया।
  • जेनिट-2 एसबी रॉकेट की आपूर्ति यूक्रेनी निर्यात युजमाश (Yuzhmash) द्वारा की गई थी।
  • अंगोसेट परियोजना पर वर्ष 2009 में रूस और अंगोला ने सहमति व्यक्त की थी।
  • लगभग 280 मिलियन डॉलर की इस परियोजना को रूस के राज्य बैंकों से साख (Credit) के साथ वित्त पोषण किया गया है।
  • अंगोसेट-1 को उपग्रह संचार, इंटरनेट पहुंच, रेडियो और टीवी सेवा को बढ़ावा देने हेतु 15 वर्षीय मिशन के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इस उपग्रह के प्रक्षेपण का सजीव प्रसारण रोसकॉस्मॉस स्पेस कारपोरेशन द्वारा दिखाया गया।

संबंधित लिंक
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/russia-launches-telecoms-satellite-for-angola/62262282