अंडरवॉटर एकॉस्टिकरिसर्च फेसिलिटी में ध्वनिक मूल्यांकन के लिए एक अत्याधुनिक सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म (स्पेस)

प्रश्न – अंडरवॉटर एकॉस्टिकरिसर्च फेसिलिटी में ध्वनिक मूल्यांकन के लिए एक अत्याधुनिक सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म (स्पेस) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 17 अप्रैल‚ 2024 को रक्षा विभाग (आरएंडडी) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने इसका उद्‌घाटन केरल के इडुक्की के कुलमावु में किया।
(2) यह जहाजों‚ पनडुब्बियों‚ हेलीकॉप्टरों सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भारतीय नौसेना हेतु निर्धारित सोनार प्रणालियों के लिए एक प्रमुख परीक्षण और मूल्यांकन केंद्र के रूप में डिजाइन किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2018136