अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

प्रश्न – ‘अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 21 मई
(b) 20 मई
(c) 26 मई
(d) 18 मई
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static G.K.

  • चाय के बारे में-
  • चाय कैमेलिया साइनेसिस पौधे से बना एक पेय है
  • पानी के बाद चाय दुनिया का सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है
  • ऐसा माना जाता है कि चाय की उत्पत्ति उत्तर-पूर्व भारत‚ उत्तरी म्यांमार और दक्षिण-पश्चिमी चीन में हुई थी‚ लेकिन यह सटीक स्थान ज्ञात नहीं है कि यह पौधा सबसे पहले कहां उगा था
  • इस बात के प्रमाण हैं कि 5000 वर्ष पहले चीन में चाय का सेवन किया जाता था
  • चाय का उत्पादन करने वाले शीर्ष 3 देश हैं-
  • 1. चीन‚ 2. भारत‚ 3. केन्या

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/lifestyle/international-tea-day-2024-date-history-importance-and-quotes-124052100991_1.html

https://www.un.org/en/observances/tea-day

https://www.thehindubusinessline.com/markets/commodities/may-21-is-now-international-tea-day/article30278812.ece