अंतरराष्ट्रीय रेल कोच एक्स्पो, 2018

प्रश्न-17-19 मई, 2018 के मध्य रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय रेल कोच एक्स्पो का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) बंगलुरू
(b) कपूरथला
(c) चेन्नई
(d) विजयवाड़ा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17-19 मई, 2018 के मध्य रेल कोचों तथा ट्रेनों के सेटों पर फोकस करने के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय रेल कोच एक्स्पो (IRCE) का आयोजन आईसीएफ आरपीएफ परेड ग्राउंड, चेन्नई (तमिलनाडु) में किया जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी एवं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने संयुक्त रूप से किया।
  • एक्स्पो का आयोजन रेल मंत्रालय के अधीन इंटीगरल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा भारतीय उद्योग परिसंघ तथा रेल मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है।
  • एक्स्पो में रेल कोच, उपकरण बनाने वाली नामी कंपनियां अपनी टेक्नोलॉजी और उत्पाद प्रस्तुत करेंगी।
  • इसमें 10 से अधिक देशों की 100 से अधिक प्रदर्शन कंपनियां भाग ले रही हैं।
  • ये नवाचार और भविष्य की टेक्नोलॉजी पर फोकस करते हुए रेल कोच और ट्रेन सेटों को बनाने वाले प्रमुख ब्रांड अपने उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं।
  • यह एक्स्पो विभिन्न सप्लायरों को एक जगह लाने और ‘मेक इन इंडिया’ के लिए समन्वय बनाने का अनूठा मंच है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179308
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72207