अंतर्राष्ट्रीय इत्र संग्रहालय एवं इत्र पार्क का शिलान्यास

international perfume museum and park at Kannauj

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘अंतर्राष्ट्रीय इत्र संग्रहालय एवं इत्र पार्क’ का कहां शिलान्यास किया?
(a) बदायूँ
(b) जौनपुर
(c) कन्नौज
(d) वाराणसी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में कन्नौज में ‘अंतर्राष्ट्रीय इत्र संग्रहालय एवं इत्र पार्क’ का शिलान्यास किया।
  • इसके अलावा उन्होंने 140 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले 1 लाख लीटर क्षमता के ‘काऊ मिल्क प्लांट’ का भी शिलान्यास किया।
  • कन्नौज गुलाब जल, इत्र, तम्बाकू और सुगन्धित वस्तुओं के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2728